गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2018)
13 सितंबर को मनाई जाएगी. गणेशोत्सव (Ganesh Utsav 2018) हर साल धूम-धाम
से मनाया जाता है. पूरे देश में घरों के अलावा कई स्थानों पर गणेशजी की
बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं लगाई जाती हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा होती है लाल
बाग के राजा (Lalbaugcha Raja-लालबागच्या राजाचा) की. मुंबई में 1934 से
लाल बाग के राजा की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाती है. लाल बाग इलाके में
इसकी स्थापना होती है. इस बार भी बड़े ही धूम-धाम से लाल बाग के राजा की
स्थापना की गई. इस बार भी लाल बाग के राजा को बड़े ही खूबसूरत तरह से सजाया
गया है. सोने के मुकुट के साथ वो शान से बैठे नजर आ रहे हैं. लाल बाग के
राजा के दर्शन के लिए अंबानी परिवार भी लाइन लगाता है. बड़े से बड़े
बॉलीवुड स्टार्स भी लाइन लगाते हैं.

No comments:
Post a Comment